
लगातार तीन दिनों से हो रही बारिश से पूरा शहर पानी पानी हो गया है।कभी मूसलाधार तो कभी बूंदाबांदी होती रही।एक तरफ जहां किसानों के चेहरे खिल उठे तो वहीं दूसरी तरफ शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक विभिन्न सड़कों एवं गलियों की स्थिति नारकीय- सी बन गई। जिस नगरपरिषद की जिम्मेदारी पूरे शहर को स्वच्छ रखने की है वह स्वयं सफाई से दूर है। नगर परिषद के परिसर में गंदगी, मूत्रालय का दुर्गन्ध व आसपास गंदगी संक्रमण को सीधा आमंत्रित कर रही है।यंहा तक कि बारिश से हुई जलजमाव से जहां शहर की सूरत बिगाड़ दी है वही नगर परिषद परिसर में भी जलजमाव से भरा पड़ा है। आलम यह है कि शहर के साथ साथ यह परिसर में भी जलजमाव है।परिसर में रखा उपयोगी साम्रगी भी पानी से खराब हो रहा है।फिलहाल आने जाने के लिए मिट्टी देकर रास्ता बनाया गया है।वहीं स्वास्थ्य केंद्र के पास,किला रोड समेत कई जगह जल जमाव हो गया है।