राशिद इमाम की रिपोर्ट:
प्रखंड के मखरा टोला अयोध्या बिगहा में करीब आधा दर्जन गरीबों का घर लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के दौरान गिर गया। वार्ड सदस्य धीरज कुमार ने बताया कि रणविजय महतो, धनंजय महतो,बाबूलाल यादव, वृजानंद यादव ,उदय महतो,सुधीर राजवंशी एवं बाबूलाल यादव का घर गिर गया है। इन सबका का घर मिट्टी और फुस का था।तीनों व्यक्ति काफी गरीब व्यक्ति हैं ।घर में रखा सारा सामान घर गिरने से बर्बाद हो गया है ,जिसमें चावल, गेहूं आदि शामिल है।इन परिवारों के समक्ष अब यह चिंता सता रही है कि मूसलाधार बारिश के दौरान आखिर जाएं तो कहां जाएं।वार्ड सदस्य ने बताया कि घटना की सूचना सोमवार को दाउदनगर सीओ को दी जाएगी, ताकि इन गरीबों को सरकारी प्रावधान के तहत लाभ पहुंचाया जा सके। उन्होंने बताया कि इस गांव में और भी कुछ मिट्टी के घर हैं, जिनके गिरने की आशंका जताई जा रही है।कार्यपालक सहायक एवं ग्रामीण छोटू कुमार ने बताया कि अंचल अधिकारी से मिलकर एवं आग्रह कर सरकार के निदेशानुसार उचित मुआवजा दिलाया जाएगा।