
मूसलाधार बारिश से शहर अस्त व्यस्त है,कहीं जलजमाव तो कहीं पुराने पेड़ टूट कर गिर रहे हैं।बारिश के दौरान दाउदनगर शहर के मौलाबाग रोड में टाउन हॉल के पास जो विशालकाय सीरीस का पेड़ गिरा है, वह करीब एक सौ से भी अधिक वर्ष पुराना था। स्थानीय निवासी एवं अवकाश प्राप्त अनुमंडल कृषि पदाधिकारी द्वारिका प्रसाद उर्फ गुरुजी ने बताया कि वे बचपन से ही उस पेड़ को देखते हुए आ रहे हैं। बहुत ही पुराना पेड़ था।लगातार मूसलाधार वर्षा के दौरान शनिवार की देर रात अचानक गिर पड़ा ।रात होने के कारण आवागमन नहीं था।पेड़ गिरने के कारण काफी देर तक मेन रोड मौलाबाग पर आवागमन बाधित रहा ।नगर परिषद के प्रयास से आवागमन शुरू हो गया है।उन्होंने बताया कि सुबह से ही उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि एवं पूर्व वार्ड पार्षद डॉ केदारनाथ सिंह एवं वार्ड पार्षद नंदकिशोर चौधरी ने स्वयंं खड़े रहकर आवागमन को शुरू कराया।पेड़ गिरने से शनिवार की रात बिजली गुल रही।