सभी चिन्हित स्थानों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती रहेगी। डीजे पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। बाइक पर हुड़दंग करने वालों पर कड़ी निगाह रखी जाएगी। जो पंडाल बेहतर व्यवस्था के साथ त्योहार मनाएंगे उन्हें अनुमंडल प्रशासन द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।उक्त बातें दाउदनगर थाना परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर आयोजित शांति समिति के बैठक में अध्यक्षता करते हुए एसडीओ अनीस अख्तर ने कही।शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में दुर्गा पूजा मनाने की अपील की गई। एसडीपीओ राजकुमार तिवारी ने हर्षोल्लास के साथ शांतिपूर्वक त्योहार मनाने की अपील करते हुए कहा कि सभी चिन्हित स्थलों पर पुलिस बल की तैनाती के साथ- साथ सघन पुलिस गश्ती की जाएगी। मनचलों पर विशेष निगाह रखी जाएगी। तेज एवं लहरिया कट बाइक चलाने वाले बाइक चालकों को पकड़कर नियमानुसार कानूनी कार्रवाई किया जाएगा। थानाध्यक्ष विश्व मोहन चौधरी ने कहा कि सर्वश्रेष्ठ व्यवस्था करने वाले पूजा पंडालों को अनुमंडल प्रशासन द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।पूजा समितियों द्वारा अपने वोलेंटिर को बैच निर्गत किया जाना अनिवार्य है, जो पंडाल की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे और किसी भी प्रकार की सूचना प्रशासन को देंगे। विसर्जन की भी चर्चा की गई कहा गया कि सोनतटीय क्षेत्र और नहर में पूजा समितियों द्वारा विसर्जन किया जाता है. दोनों स्थानों पर नगर परिषद द्वारा लाइट की व्यवस्था करायी जाएगी।सीओ द्वारा दो-दो गोताखोर रखे जाएंगे।सोनतटीय क्षेत्र में लगने वाले दशहरा मेला को देखते हुए सोनतटीय क्षेत्र के सड़क की भरावट कराने का मामला बैठक में उठाया गया, जिस पर नगर परिषद द्वारा भरावट कराने की बात कही गई है ।दशहरा के मेला में सोनतटीय क्षेत्र स्थित काली स्थान परिसर में पुलिस बल की तैनाती रहेगी।सप्तमी ,अष्टमी और नवमी को शहर में नो इंट्री लागू रहेगा.ड्रॉप गेट बनाये जाएंगे।थानाध्यक्ष द्वारा बताया गया कि दाउदनगर थाना क्षेत्र में 47 पूजा समितियों द्वारा लाइसेंस लिया जाता रहा है।कहा गया कि सभी पूजा समितियों को लाइसेंस लेना अनिवार्य है। डीजे का इस्तेमाल पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।सीओ स्नेहलता देवी,नप के सिटी मैनेजर मोहम्मद शफी अहमद, प्रखंड प्रमुख अनिल कुमार ,उपप्रमुख नंद शर्मा आदि ने भी लोगों से शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने की अपील की। इस मौके पर भाजपा के जिला प्रवक्ता अश्विनी कुमार तिवारी ,भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र यादव, भाजपा के शमशेर नगर मंडल अध्यक्ष अंजनी कुमार शर्मा, राजद प्रखंड अध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह, राजद नगर अध्यक्ष मुन्ना अजीज, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष राजेश्वर प्रसाद सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष एवं चौरी पंचायत के मुखिया अनिल कुमार चंद्रवंशी, जदयू नगर अध्यक्ष एवं वार्ड पार्षद प्रतिनिधि प्रशांत कुमार, मुखिया सर्वोदय प्रकाश शर्मा, अशोक कुमार वर्मा ,मुखिया प्रतिनिधि धर्मेंद्र कुमार सिंह, हनुमान मंदिर कमिटी के अध्यक्ष प्रो. अटल बिहारी एवं पूजा व्यवस्थापक प्रमुख पप्पू गुप्ता, वार्ड पार्षद दिनेश प्रसाद, बसंत कुमार ,समाजसेवी हाफिज खुर्शीद आलम ,सरयू सिंह, सफदर हेयात, प्रमोद कुमार ,हरेंद्र तिवारी आदि उपस्थित थे।