
शनिवार को मूसलाधार बारिश के दौरान दाउदनगर शहर के हमदर्द दवाखाना के पास एक काफी पुराना पेड़ गिर गया। जिसके कारण शहर की बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई ।बताया जाता है कि काफी पुराना पेड़ अचानक गिर पड़ा। पेड़ की डालियां वहां से गुजर रही एलटी लाइन पर गिरी, जिसके बाद बिजली विभाग से बिजली आपूर्ति बंद कराई गई।करीब ढाई घंटे से भी अधिक समय तक टाउन फीडर की बिजली आपूर्ति बंद रही।वही दाउदनगर प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में तकनीकी खराबी के कारण बिजली आपूर्ति में बाधा उत्पन्न हो रही है। हालांकि सहायक विद्युत अभियंता का कहना है कि जो भी तकनीकी खराबी या उत्पन्न हो रही हैं उन्हें दुरुस्त कराते हुए बिजली आपूर्ति बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है।
सरकारी कार्यालय में भी हुआ जलजमाव:
मूसलाधार बारिश के दौरान प्रखंड सह अंचल कार्यालय एवं नगर परिषद कार्यालय परिसर में भी जलजमाव का नजारा देखने को मिला। नगर परिषद परिसर में तो जलजमाव ऐसा हो गया था कि घुटना तक पानी भर गया था ,आने जाने का रास्ता मिट्टी डाल बनाया गया,वहीं प्रखंड कार्यालय परिसर पूरी तरह डूबा हुआ था।जलनिकासी का कोई साधन नही होने से यह हाल हो गया है।वहीं शहर की विभिन्न सड़कों पर भी जलजमाव की स्थिति देखने को मिली।