शहर में दाउदनगर एसडीओ अनीस अख्तर ने पुलिस गश्ती का औचक निरीक्षण किया।उन्होंने मेन रोड मौलाबाग, पटवा टोली,कसेरा टोली रोड,नगर परिषद रोड,पचकठवा रोड,दाउदनगर बारुण रोड,सोन पुल रोड एवं पुराना शहर इलाके में पुलिस गश्ती दल का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान यह देखा गया कि पुलिस गश्ती दल भ्रमणशील है या नहीं।