
अपराधियों ने सोमवार को दिन दहाड़े दाउदनगर थाना क्षेत्र के भखरुआं बाजार रोड में नहर पुल के पास एक व्यवसायी पुत्र को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।रुपया जमा करने बैंक जा रहे 28 वर्षीय युवक प्रतीक कुमार उर्फ सोनू को अपराधियों ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर रुपयों से भरा थैला लूटकर भाग गए निकले।अपराधियों द्वारा लाखों रुपए लूट लिए गए हैं, लेकिन यह पता नहीं चल पा रहा है कि कितनी राशि की लूट हुई ह।घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शी भी कुछ बताने को तैयार नहीं है। थैला में कितनी रकम थी।लेकिन, अपुष्ट खबर एवं चर्चा के अनुसार लूटे गए थैला में लाखों रुपए होने की बात बतायी जा रही है ।घायल युवक को परिजनों एवं स्थानीय लोगों के सहयोग से निजी हॉस्पिटल अरविंद हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए उसे पटना के बड़े चिकित्सालयों में रेफर कर दिया है ।घटना की सूचना मिलने के बाद दाउदनगर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई।बताया जाता है कि प्रतीक को दो गोलियां लगी हैं।एक गोली पेट में फंसी हुई है।चिकित्सकों के अनुसार उसकी स्थिति काफी गंभीर है ।बताया जाता है कि भखरुआं मोड़ बाजार रोड में भखरुआं निवासी किराना व्यवसायी प्रवीण कुमार की जय मां काली ट्रेडर्स दुकान है ।सोमवार की दोपहर व्यवसायी का पुत्र प्रतीक कुमार रुपयों से भरा थैला लेकर जमा करने अपनी बाइक से एसबीआई की दाउदनगर शाखा में जा रहा था।जैसे ही वह नहर पुल के पास पहुंचा तो पहले से घात लगाये बाइक सवार अपराधियों ने युवक को गोली मार दी और रुपयों का थैला लेकर नहर के रास्ते भाग निकले।अपराधियों की संख्या करीब आधा दर्जन बतायी जाती है, जिनके दो बाइकों पर सवार होने की बात बतायी जाती है।
