नौजवान कमिटी मियां मोहल्ला वार्ड संख्या छह के तत्वधान में आयोजित फन-ए सिपहगिरी मुकाबला में विभिन्न टीमों ने एक से बढ़कर एक करतब का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में एसडीओ अनीस अख्तर भी उपस्थित रहे। देर रात तक चले इस मुकाबले में विभिन्न टीमों ने अपने करतब दिखाए । इंडियन टीम नालबंदोली की टीम प्रथम स्थान पर ,एएचसी टीम पिराहीबाग की टीम द्वितीय स्थान पर ,मीर साहब नौजवान टीम मियां मुहल्ला की टीम तीसरे स्थान पर, तथा जरी चौक डफाली टोला की टीम चौथे स्थान पर रही ।प्रतिभागियों को आयोजन कमेटी द्वारा सम्मानित किया गया।निर्णायक मंडली में उस्ताद मोहिउद्दीन, अख्तर कादरी एवं हाफिज अशरफ शामिल रहे ।विजेता प्रतिभागियों को सैयद सबा कादरी, सफदर हेयात ,अनवर फहीम, रौशन अली सागर आदि ने शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया। कंपटीशन का संचालन औरंगाबाद के वरिष्ठ रंगकर्मी एवं फिल्म निर्देशक आफताब राणा ने किया।