शनिवार को अखिल भारतवर्षीय मध्यदेशीय वैश्य सभा के सम्मेलन के दौरान हलवाई समाज के सचिव पप्पू गुप्ता एवं समाज के अन्य लोगों के साथ मारपीट की घटना की स्थानीय लोगों द्वारा निंदा की जा रही है।वैश्य सभा ने हमलावरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। हलवाई समाज के लोगों ने कहा है कि यदि जल्द से जल्द नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं की गई तो वैश्य महासभा आंदोलन करने को विवश हो जाएगा।मुख्यमंत्री, डीजीपी, डीआईजी एवं पुलिस अधीक्षक से मिलकर आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की जाएगी।जदयू नेता प्रीतम सिंह, संजय प्रसाद उर्फ चुन्नू, प्रदीप प्रसाद गुप्ता ,संजय कुमार, आलोक टंडन, सुर्येंद्र कुमार भारतीय,हनुमान मंदिर कमिटी के अध्यक्ष अटल बिहारी वाजपेयी, सचिव सुरेश प्रसाद गुप्ता, सुनील कुमार केसरी, मुन्ना प्रसाद गुप्ता आदि ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और आरोपितों को गिरफ्तार करने की मांग पुलिस प्रशासन से की है।