जिउतिया लोकोत्सव का आयोजन कराने की मांग नगर परिषद दाउदनगर के वार्ड संख्या पांच के वार्ड पार्षद बसंत कुमार ने नगर कार्यपालक पदाधिकारी को पत्र लिखकर की है। पत्र में उन्होंने नप दाउदनगर के मासिक बैठक दो अगस्त 2018 के प्रस्ताव संख्या छह अन्यान्य “क”में लिए गए निर्णय का जिक्र करते हुए कहा है कि दाउदनगर की सांस्कृतिक पहचान विरासत जिउतिया है, जो दाउदनगर के लोक संस्कृति में शामिल है। इस पर्व में राज्य भर के ही नहीं बल्कि देश के विभिन्न स्थानों से लोग जिउतिया देखने पहुंचते हैं।इसकी महत्ता को देखते हुए तत्कालीन नगर पंचायत के सशक्त स्थायी समिति की बैठक में 22 अक्टूबर 2016 को जिउतिया लोकोत्सव मनाने का निर्णय लिया गया था।वर्तमान बोर्ड के भी दो अगस्त 2018 को हुई बैठक में उनके द्वारा यह मामला उठाया गया था और जिउतिया लोकोत्सव का आयोजन प्रति वर्ष करने का निर्णय लिया गया था।पत्र में उन्होंने अनुरोध करते हुए कहा है कि दाउदनगर की सांस्कृतिक विरासत को सलामत रखने के लिए जनाकांक्षा के अनुरूप जिउतिया लोकोत्सव मनाया जाए और चारों चौक पर लाइट साउंड आदि की व्यवस्था नप स्तर से किया जाए।