नगर परिषद द्वारा पुराना शहर स्थित इमामबाड़ा परिसर एवं आसपास रोशनी की प्रबंध के लिए 30 हजार रुपये की राशि प्रदान की गई। मुख्य पार्षद प्रतिनिधि एवं पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष यमुना प्रसाद स्वर्णकार, उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि एवं पूर्व वार्ड पार्षद डॉ केदारनाथ सिंह ,सशक्त स्थाई समिति सदस्य तारिक अनवर, वार्ड पार्षद मोहम्मद सोहेल अंसारी, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि जफरुल हसन अंसारी, नगर कार्यपालक पदाधिकारी जमाल अख्तर अंसारी आदि ने करबला कमेटी के सदस्यों को नव की ओर से उक्त राशि प्रदान की।बताया गया कि करबला कमेटी को रोशनी आदि की व्यवस्था कराने के लिए नप द्वारा यह राशि प्रदान की गई है।नगर परिषद द्वारा रोशनी की व्यवस्था की गई है जिसके लिए यह राशि प्रदान की गई है ।नप द्वारा सहयोग राशि मिलने पर करबला कमेटी के सैयद वजी उल्लाह अहमद कादरी, गुलाम जिलानी, सिकंदर कुरैशी, मोहम्मद सगीर अहमद, हाफिज इमामुद्दीन, मोहम्मद वकील मंसूरी ,मोहम्मद बेलाल आदि ने नगर परिषद को धन्यवाद दिया है।