
बाइक लूट एवं चोरी के अंतरजिला गिरोह का उद्भेदन करते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार करने में दाउदनगर पुलिस को
सफलता प्राप्त हुई है। चोरी एवं लूट के सात बाइक भी बरामद किए गए हैं।थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में एसडीपीओ राजकुमार तिवारी ने दाउदनगर बताया कि 22-23 अगस्त की रात्रि में भखरुआं मोड़ स्थित पेट्रोल पंप के कर्मचारी विमलेश कुमार का पैशन प्रो मोटरसाइकिल एवं मोबाइल दाउदनगर गया रोड में पशु मेला के पास सुनसान इलाके में एक अपाची पर सवार चार की संख्या में अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर लूट लिया था।लूट की इस घटना का उद्भेदन करने के लिए दाउदनगर पुलिस इंस्पेक्टर शंभू यादव एवं थाना अध्यक्ष विश्वमोहन चौधरी के नेतृत्व में खुदवां थानाध्यक्ष तार बाबू, दाउदनगर थाना के सब इंस्पेक्टर मुकेश कुमार भगत,मोहम्मद अरमान, मनोज कुमार पांडेय की एक स्पेशल टीम बनाई गई ।इस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर सोमरा पशु मेला के पास लूट एवं चोरी की दो बाइकों के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अपराधियों में हसपुरा थाना क्षेत्र के कोइलवां गांव निवासी उत्पल कांत, उच्छाल बिगहख निवासी दिनेश कुमार एवं दाउदनगर थाना क्षेत्र के रेपुरा गांव निवासी विकास कुमार शामिल हैं।इनके पास दो बाइक भी बरामद किए गए ,जिसमें एक ग्लैमर और एक अपाची बाइक शामिल है।