हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भव्य नकल अभिनय प्रतियोगिता कराने का निर्णय लिया गया।रविवार को पुरानाशहर चौक पे ज्ञान दिप समिति के सदस्यों के द्वारा जितिया त्योहार की मीटिंग चिंटू मिश्रा के अध्यक्षता में किया गया जिसमें ज्ञान दिप समिति के सभी सदस्यों के द्वारा ये फैसला लिया गया कि इस साल त्योहार को भव्य रूप में मनाया जाएगा और सभी व्रतियों का एवं दर्शकों का पूरा ख्याल रखा जाएगा ताकि किसी प्रकार का कोई दिक्कत ना हो।कमिटी के सदस्य जो आज की मीटिंग में उपश्थित रहे ।चिंटू मिश्रा ,मुकेश केशरी,रामजी प्रसाद,विकी कुमार,विश्व्नाथ पांडेय,मनु कुमार ,राहुल,मुकेश,प्रफुल चन्द्र सिंह,त्रिपुरारी तिवारी,राजेश केशरी,दिग्गज कुमार,दीपक कुमार,मुन्ना प्रसाद,संचु, सूरज शर्मा,सूरज गुप्ता,आलोक कुमार आदि मौजूद रहे।दाऊदनगर का ये त्योहार पूरा सहर में धूम धाम से मनाया जाता है