
शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर शुक्रवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन सरस्वती ट्यूशन सेंटर दाउदनगर के द्वारा किया गया जिसका उद्घाटन समाजसेवी चिंटू मिश्रा, G News24 के एडिटर इन चीफ गणेश कुमार ,राव मनीष यादव, टूल्लू रावत ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया चिंटू मिश्रा ने कहा कि गुरु से ही हमें ज्ञान मिलता है गुरु को जहां भी देखें उसे पैर छूकर प्रणाम करना चाहिए ऐसे करने से इंसान के अंदर झुकने की आदत बनती है ।जो लोग नम्र होते हैं उसको सभी लोग सम्मान करते हैं।गणेश कुमार ने डायरेक्टर रॉकी गांधी की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह का कार्य से बच्चों के बीच रूचि आएगी शिक्षक की सम्मान में लोग आगे बढ़ेंगे मौके पर राव मनीष यादव , अनुज पांडे , प्रिंसिपल गोलू कुमार ,स्वीन कुमार एवं सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे।