शिक्षक दिवस पर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ माँ टाईपिंग सेंटर सह टैली क्लासेस में किया गया इस मौके पर संस्था के सीएमडी पप्पू गुप्ता ,ई गुलाम रहबर शिक्षक आशीष कुमार धिरज कुमार राजेश कुमार रहे । विद्यार्थियों ने गुम्बार फुलाओ गेम, चेयररेस गेम केला खाओ गेम कराया गया ।
छात्रा रंजू कुमारी ज्योति कुमारी दुर्गावती ,सिमरन ,रूबी कुमारी ने अतिथियों को स्वागत गान से मनमोहित किया ।
इस मौके पर दीपक टाईगर अनिल कुमार प्रियंका कुमारी जागृति कुमारी आदि उपस्थित रहे ।