
शहर के कुचा गली स्थित नव ज्योति शिक्षा निकेतन में आयोजित कौशल विवेक प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया गया। प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ विजेता अमरकांत को पुरस्कार स्वरूप साइकिल दिया गया।
इस अवसर पर आयोजित समारोह में प्रखंड विकास पदाधिकारी जफर इमाम एवं सीओ स्नेह लता देवी ने बच्चों को पुरस्कृत किया।वक्ताओं ने बच्चों के प्रतिभा की सराहना की। पुरस्कार प्राप्त करने वालों में भोला कुमार, सोनू कुमार, अनिल, संतोष, लक्ष्मण ,सरगम, अमरकांत, संतोष ,खुशी ,प्रीति, मुस्कान ,नेहा ,रीता, बबलू, स्वर्णा गुप्ता, मोहन ,विशाल, कुंदन ,मुन्नी, मुन्ना ,सुनील, खुशी प्रीति आदि शामिल रहे। अमरकांत को संस्था की ओर से साइकिल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया ।निदेशक नीरज गुप्ता उर्फ महेश टंडन ने कहा कि जो मुश्किलों का डटकर सामना करते हैं, वही सफल होते हैं ।जीवन में सफल होने के लिए आस्था कर्म और दृढ़ इच्छाशक्ति को अपनाना चाहिए। इस मौके पर दीपक कुमार ,धीरज कुमार, आलोक कुमार ,भाजपा के जिला प्रवक्ता अश्विनी तिवारी, संतोष शर्मा ,नवीन कुमार, अजीत कुमार, सुमंत पांडेय, महादेव प्रसाद, शत्रुघन कुमार ,राहुल कुमार, मोहन कुमार ,रजंती देवी, वीणा पांडेय, नेहा, प्रवीण प्रीति अर्चना आदि उपस्थित थे।सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी दी गई। बच्चो ने अपने प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया।