दाउदनगर शहर की कसेरा टोली निवासी प्रबुद्ध भारती की सदस्य मुन्नी कुमारी ने दिल्ली में आयोजित गणपति महोत्सव कल्चर फेस्टिवल 2019 में गणपति उत्सव 2019 में द्वितीय पुरस्कार जीत शहर व जिले का नाम रौशन किया है।यह आयोजन मैट्रीयी एनकेशन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा लगातार 27 वर्षो से कराया जा रहा है।इस प्रतियोगिता के लिए तीन ऑडिशन पार करते हुए कसेरा टोली निवासी मुन्नी कुमारी ने फाइनल में जगह बनाया और फाइनल में अपनी गायन से द्वितीय स्थान प्राप्त किया।इसकी सफलता पर दाउदनगर के लोगो मे खुशी की लहर है।बधाईयों का सिलसिला जारी है।प्रबुद्ध भारती के मास्टर भोलू,संदीप सिंह,संजय तेजस्वी,शुशील पुष्प,विकास कुमार,मोंटी,मुकेश,गोलू, अमन आदि ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मुन्नी एक मेहनती गायिका है ,हर वक्त अभ्यास करती रहती है।सदस्यों ने मुन्नी को बधाई दिया। मुन्नी ने बताया कि उसका सपना एक गायिका बनने का है।संजय तेजस्वी ने बताया कि प्रबुद्ध भारती के कलाकार लगातार उपलब्धियां हासिल कर रहे हैं ।
11 नवंबर 2010 को छठ पर्व के पहले अर्ध्य के अवसर पर इस संस्था की स्थापना हुई थी.इस संस्था के कलाकारों ने वर्ष 2012 में संस्कार भारती द्वारा आयोजित जिला स्तरीय नृत्य कंपटीशन में पहला स्थान प्राप्त किया.वर्ष 2013 में नाट्य कंपटीशन में प्रथम स्थान के साथ साथ सभी पात्रों ने अवार्ड जीता।संजय तेजस्वी को सर्वश्रेष्ठ डायरेक्टर, मुन्नी को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री, मानस को सर्वश्रेष्ठ बाल कलाकार का अवार्ड मिला था।2015 में देहरादून में नाट्य कंपटीशन में प्रथम स्थान, 2016 में कोलकाता में प्रथम तथा शिमला में इस संस्था को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।इसी संस्था के कलाकार विकास कुमार ने सावधान इंडिया जैसे धारावाहिक के साथ -साथ कई भोजपुरी फिल्मों में काम किया है।वहीं शैक्षणिक फिल्म मास्टर साहब में संजय तेजस्वी, एस अमन ,विकास कुमार ने बेहतरीन अभिनय किया है ।