दाउदनगर थाना के सब इंस्पेक्टर विष्णु देव यादव एवं एएसआई रंजीत कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने गाजा बिगहा ब्रह्म स्थान के पास से रात्रि में 1690 बोतल विदेशी शराब बरामद करने के साथ- साथ एक होंडा सिटी कार को जब्त किया है। अंधेरे का फायदा उठाकर शराब वाहन चालक भागने में सफल रहा। इस संबंध में सब इंस्पेक्टर विष्णुदेव यादव द्वारा एक प्राथमिकी दाउदनगर थाना में दर्ज कराई गई है, जिसमें कहा गया है कि एक सफेद रंग की कार काफी तेजी से चलाते हुए भखरुआं मोड़ आया और पुलिस द्वारा रुकने का इशारा करने पर दाउदनगर गया रोड में भागने लगा।एएसआई रंजीत कुमार के नेतृत्व में पुलिस उस कार का पीछा करने लगी और सूचना मिलने के बाद गाजा बिगहा पेट्रोल पंप के पास पुलिस द्वारा वाहन जांच किया जाने लगा, जिसे देख कर कार चालक गांव में घुस गया और ब्रह्म स्थान के पास गाड़ी लगा कर वाहन चालक भागने में सफल हो गया।पुलिस ने वाहन के पास पहुंचकर 36 कार्टून यानी 1690 बोतल 180 एम एल का विदेशी शराब बरामद किया है ,जो मध्य प्रदेश निर्मित है। बरामद शराब की कुल मात्रा 304.2 लीटर है।