
एसडीओ अनीश अख्तर की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में आयोजिय अनुमंडल स्तरीय माता पिता भरण पोषण समिति की बैठक में समिति कार्यालय को प्राप्त आवेदनों पर चर्चा की गई तथा पीड़ित का पक्ष सुना गया।एसडीओ ने बताया कि तीन मामले पहुंचे हैं, जिनमें से एक मामले में पहले ही समझौता हुआ था, लेकिन अरई निवासी राम इकबाल शर्मा फिर से अपनी शिकायत लेकर पहुंचे हैं, जिस पर सुनवाई की गई है।वहीं हसपुरा प्रखंड के मुस्लिमाबाद निवासी मोहिउदीन अंसारी अपने पांच पुत्रों से भरण- पोषण का खर्च दिलाने की गुहार लगाकर लेकर पहुंचे। एक अन्य मामला भी पहुंचा था। इन मामलों पर सुनवाई की गई ।एसडीओ ने कहा कि माता पिता की सेवा करना हर व्यक्ति का फर्ज होना चाहिए।यदि कोई भी व्यक्ति अपने माता पिता को प्रताड़ित करते हैं और मामला संज्ञान में आता है तो संतान के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई भी की जा सकती है ।समिति कार्यालय को जो भी आवेदन प्राप्त होते हैं उन पर सुनवाई करते हुए दोंनो पक्षों को सुनकर निर्णय सुनाया जाता है, जिसका लाभ बुजुर्गों को मिल रहा है।समिति के सदस्य अश्विनी तिवारी ने कहा कि यह समिति बुजुर्गों के लिए काफी सार्थक साबित हो रही है।जो भी संतानें अपने माता पिता का भरण पोषण नहीं करेंगे और यदि उनके माता-पिता द्वारा शिकायत की जाती है तो समिति द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जाती है। इस मौके पर समिति के सदस्य एवं एपीओ विनय कुमार एवं मनोज कुमार भी उपस्थित थे।