गुरुवार की शाम शहर के वार्ड संख्या 15 स्थित गोला रोड में बिजली करंट की चपेट में आकर 40 वर्षीय युवक विनोद कुमार की मौत हो गई। बताया जाता है कि मकान निर्माण के दौरान छड़ काटने के दौरान यह घटना घटी हुई है। परिजनों के अनुसार ,मकान के दूसरे तल्ले पर कार्य किया जा रहा था।इसी दौरान बिजली करंट की चपेट में आकर विनोद प्रसाद की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।आनन-फानन में परिजनों एवं मुहल्ले वासियों द्वारा उसे उठाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां के चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।घटना की सूचना मिलने के बाद दाउदनगर थाना की पुलिस ने पहुंचकर मृतक के शव को अपने कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेजा जा रहा है। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल हो गया है मुहल्ले वासियों ने बताया कि मृतक के चार छोटे-छोटे बच्चे हैं। उसके निधन से इस परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।