राहुल कुमार की रिपोर्ट:-
प्रखंड के तरारी पंचायत में मुखिया संगीता देवी के सौजन्य से लाइब्रेरी खुलेगा।यह लाइब्रेरी तरारी पंचायत के विद्यार्थियों को ध्यान में रखते हुये खुलने वाला है। मुखिया ने कहा कि पुस्तकालय खुलने से वैसे विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा, जो गरीब घर के बच्चे हैं और बाहर रहकर पढ़ाई नहीं कर सकते हैं।ऐसे विद्यार्थियों को ध्यान में रखते हुए लाइब्रेरी खोलने का निर्णय लिया ,ताकि तरारी पंचायत को सभी विद्यार्थियों को लाभ मिल सके। लाइब्रेरी कम्पटीशन तैयारी के लिए किताबें उपलब्ध रहेंगी।खेल- कूद के लिए फुटबॉल , कैरमबोर्ड , बॉली बॉल , आदि की भी व्यवस्था रहेगी।बताया गया कि इसके लिए कमिटी का गठन भी किया गया है ,जिसमे लाइब्रेरी के अध्यक्ष पद के लिए राकेश ठाकुर को चुना गया है।उपाध्यक्ष अंकुर राज, सचिव मनोज कुमार और कोषाध्यक्ष इ. अजित कुमार तथा सक्रीय सदस्य दीपक सिंह , मुन्ना यादव , हरेंद्र यादव , राहुल कुमार , पप्पू कुमार , छोटू ,रमेश ,अरमान ,प्रदीप ,आकाश,रणवीर, मुकेश ,मुकुन्द को बनाया गया है।