दाउदनगर शहर कलाकारों का है ।एक बार फिर
शहर के चावल बाजार निवासी प्रबुद्ध भारती के कलाकार मोंटी केसरी ने दिल्ली में आयोजित सिंगर सितारों की खोज 2019 के फाइनल राउंड में तृतीय पुरस्कार प्राप्त करते हुए शहर व जिले का नाम रौशन किया है।प्रबुद्ध भारती के निदेशक मास्टर भोलू ने बताया कि दिल्ली में एकता मिशन के चेयरमैन संजय मलिक के नेतृत्व में यह आयोजन किया गया जिसके चीफ पार्टनर लता मंगेशकर हैं।इस कंपटीशन के सेकंड राउंड को पार करते हुए फाइनल राउंड के लिए मोंटी केसरी का चयन हुआ था।दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में पहले फाइनल राउंड की प्रतियोगिता सात अगस्त को ही होनी थी, लेकिन पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन के बाद फाइनल राउंड 12 अगस्त की रात्रि में हुआ, जिसमें मोंटी केसरी ने अपने आवाज से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया और तीसरा स्थान उन्होंने प्राप्त किया।पहले और दूसरे स्थान पर दिल्ली के प्रतिभागी रहे. उनकी इस उपलब्धि पर बधाइयों का सिलसिला भी जारी है। संदीप सिंह,संजय तेजस्वी, सुशील पुष्प ,विकास कुमार, धनंजय कुमार प्रिंस, ब्रजकिशोर मंडल, संकेत सिंह ,मुन्नी कुमारी, रणजीत ,चंदन, संतोष, गौरव, विकास,मनीष,जन्मंजय कुमार आदि ने इस उपलब्धि के लिए मोंटी केसरी को बधाई दी है।संजय तेजस्वी ने बताया कि प्रबुद्ध भारती के कलाकार लगातार उपलब्धियां हासिल कर रहे हैं ।11 नवंबर 2010 को छठ पर्व के पहले अर्धय के अवसर पर इस संस्था की स्थापना हुई थी।इस संस्था के कलाकारों ने वर्ष 2012 में संस्कार भारती द्वारा आयोजित जिला स्तरीय नृत्य कंपटीशन में पहला स्थान प्राप्त किया।वर्ष 2013 में नाट्य कंपटीशन में प्रथम स्थान के साथ साथ सभी पात्रों ने अवार्ड जीते।संजय तेजस्वी को सर्वश्रेष्ठ डायरेक्टर, मुन्नी को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री, मानस को सर्वश्रेष्ठ बाल कलाकार का अवार्ड मिला था ।2015 में देहरादून में नाट्य कंपटीशन में प्रथम स्थान, 2016 में कोलकाता में प्रथम तथा शिमला में इस संस्था को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ ।इसी संस्था के कलाकार विकास कुमार ने सावधान इंडिया जैसे धारावाहिक के साथ -साथ कई भोजपुरी फिल्मों में काम किया है।वहीं शैक्षणिक फिल्म मास्टर साहब में संजय तेजस्वी, एस अमन ,विकास कुमार ने बेहतरीन अभिनय का परिचय दिया और एक बार फिर से मोंटी केसरी ने दिल्ली में आयोजित सिंगर सितारों की खोज प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त कर संस्था के साथ- साथ पूरे औरंगाबाद जिले एवं बिहार को गौरवान्वित किया है।मोंटी केसरी दाउदनगर डॉट इन द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में दाउदनगर की आवाज प्रतियोगिता का खिताब भी जीत चुके हैं।नव ज्योति शिक्षा निकेतन के निदेशक नीरज गुप्ता ने भी बधाई दिया है।