इन दिनों बिजली की आंख मिचौली से लोग परेशान हैं। चरमराई स्थित से उपभोक्ताओं में काफी रोष देखने को मिल रही है।
उमस भरी गर्मी में उपभोक्ताओं को अचानक बिजली आपूर्ति ठप हो जाने के कारण काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। खासकर जब भी वर्षा होती है तो बिजली संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ता है।सोमवार की रात भी दाउदनगर में बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप रही ।शाम में वर्षा होने के बाद बिजली आपूर्ति ठप हो गई।कनीय विद्युत अभियंता प्रमोद कुमार द्वारा बताया गया कि ओबरा पावर सबस्टेशन में ठनका गिरने से तकनीकी खराबी आ गई है, जिसके कारण बिजली आपूर्ति ठप हुई है ।देर रात करीब 12 बजे बिजली आपूर्ति बहाल हुई, लेकिन करीब 40 मिनट बाद फिर से बिजली आपूर्ति ठप हो गई। फिर मंगलवार को सुबह करीब सात बजे बिजली आपूर्ति बहाल हुई।मंगलवार शाम को भी वही हाल रहा ।