
बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समिति के राज्य के आह्वान पर प्रखंड इकाई हसपुरा में एक दिवसीय धरना अवधेश कुमार के अध्यक्षता में हुआ सभा का संचालन संजय कुमार मिश्र अणु ने किया। ये सभा 13 सूत्री मांग के लेकर हसपुरा प्रखंड में हुआ जिसमें मुख्य मांग समान काम समान वेतन है सभा का संबोधित करते हुए परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने कहा कि ये मांग हमारा संविधान ने अधिकार दिया है मगर बिहार सरकार के निक्कमी और तानाशाही सरकार ने शिक्षकों को समान काम समान वेतन ना देकर शिक्षकों को ठगने का काम किया उन्होंने बताया कि पटना में शांतिपूर्ण प्रदर्शन करते हुए शिक्षकों पर तानाशाही सरकार ने जिस तरह लाठियां बरसाई वो काफी निंदनीय है वही मीडिया प्रभारी आलमगीर अख्तर ने बताया कि सरकार शिक्षकों को आर्थिक रूप से कमजोर कर रही है जिससे शिक्षक मानसिक तनाव में है वही कोषाध्यक्ष श्यामनंदन प्रसाद शर्मा तथा रवि शर्मा ने बताया कि राज्य के आह्वान पर आज प्रखंड मुख्यालय पर और 17 अगस्त को जिला मुख्यालय तथा 5 सितम्बर को पटना में शांतिपूर्ण धरना दिया जाएगा । सभा के अध्यक्ष कर रहे है श्री सिंह ने बताया कि शिक्षक दिवस के दिन लाखों शिक्षक शिक्षक दिवस ना मनाकर काली पट्टी बांधकर पटना में विरोध करेंगे। इस सभा में संकुल समन्वयक सुभाष मिश्रा,दिनेश कुमार, अभिमन्यु कुमार,संजय कुमार,मुमताज़ अहमद,अंजय कुमार, प्रभा कुमारी, पूनम कुमारी,अर्चना कुमारी, बेबी कुमारी,अशोक कुमार,इजहार अहमद,ज्योति कुमारी,कुमारी उषा सिन्हा,शमशाद आलम के साथ सैंकडों शिक्षक मौजूद थें।