
बोलेरो सवार अपराधियों ने पिक अप सवार पशु व्यवसायियों से एक लाख 58 हजार रुपये लूट लिए।
घटना ओबरा थाना क्षेत्र के दाउदनगर-बारुण रोड के नहर रोड स्थित डिहरा पुल के पास की है।अपराधियों ने एक पशु व्यवसायी पटना जिले के फुलवारी निवासी 40 वर्षीय छोटू कुरैशी को गोली मारकर घायल कर दिया।घायल व्यवसायी का इलाज पटना के एक चिकित्सालय में चल रहा है।घटना करीब ढाई बजे रात्री की बतायी जाती है।मिली जानकारी के अनुसार, सात की संख्या में पशु व्यवसायी एक पिक अप वाहन पर सवार होकर जानवर खरीदने बारुण पशु मेला जा रहे थे।जैसे ही इनका वाहन डिहरा पुल से दक्षिण की ओर आगे बढ़ा तो बोलेरो सवार चार-पांच की संख्या में अपराधियों ने टॉर्च की रोशनी से पिक अप वाहन को रुकवाया और हथियार के बल पर पिक अप सवार पशु व्यवसायी पटना जिले के फुलवारी निवासी व्यवसायी छोटू कुरैशी,पिक अप चालक एहसान,सगीर आलम,आसीफ,रईस और हैदर को कब्जे में ले लिया और इनके साथ मारपीट करते हुए तीन व्यवसायियों से एक लाख 58 हजार रुपये लूट लिए।अपराधियों द्वारा छोटू कुरैशी से 95 हजार,आसीफ से 58 हजार और सगीर से पांच हजार रुपये लूट लिए गये.अपराधियों ने छोटू कुरैशी को गोली भी मारकर घायल भी कर दिया,जो उसके पीठ वाले हिस्से में लगी है।भागते समय अपराधी पिक अप का चाभी भी लेते गए।घटना की सूचना कुछ देर के बाद दाउदनगर पुलिस को मिली और दाउदनगर थाना के अपर थानाध्यक्ष(अनुसंधान)विश्वजीत कुमार के नेतृत्व में पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल तथा पीड़ीत व्यवसायियों को लेकर दाउदनगर आई।घायल व्यवसायी को स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया,जहां के चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के बड़े चिकित्सालयों में रेफर कर दिया।ओबरा थानाध्यक्ष संजय कुमार ने दाउदनगर थाना पहुंचकर लूट के शिकार पिकअप चालक और एक व्यवसायी का बयान लिया।बताया जाता है कि अपराधियों ने रास्ते से ही पीछा कर रहे थे।