दाउदनगर नासरीगंज के बीच सोन पुल के अप्रोच रोड निर्माण में अधूरे पड़े कार्य में अधिग्रहित जमीन का विवाद थमने का नाम नही ले रहा है।एक तरफ जहां किसानों ने मुआवजा देने की मांग को लेकर शुक्रवार को कार्य शुरू कराने का विरोध किया था, वहीं दूसरी तरफ शनिवार को आक्रोशित कुछ किसानों ने एचसीसी के दो कर्मियों की जमकर पिटाई कर डाली।किसानों द्वारा निर्माण एजेंसी सर्वेयर विनोद कुमार और ऑपरेटर रामानुज दुबे की जमकर पिटाई कर दी गई ।दोनों गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है।बताया जाता है कि शनिवार की दोपहर में रास्ता बनाने का कार्य हो रहा था।एचसीसी के कर्मी रास्ता बनाने का कार्य कर रहे थे, उसी दौरान बागीचा की ओर से करीब आठ-10 की संख्या में किसान पहुंच गए और इन दोनों कर्मियों को पकड़कर पीटना शुरू कर दिया।जब तक पुलिस घटनास्थल की ओर दौड़ती ,तब तक इन दोनों कर्मियों की पिटाई करने के बाद आरोपित किसान भागने में सफल हो गए थे जख्मी दोनों कर्मियों को एचसीसी के प्रशासनिक प्रबंध एक आशुतोष कुमार पांडेय ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाकर इलाज कराया।मौके पर मौजूद दाउदनगर थाना के सब इंस्पेक्टर शिशुपाल कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने दोनों जख्मी कर्मियों को अस्पताल पहुंचाया और पुलिस द्वारा किसानों का पीछा किया गया, लेकिन किसान भागने में सफल रहे। घटना की सूचना मिलते ही अनुमंडल पदाधिकारी अनीस अख्तर, एसडीपीओ राजकुमार तिवारी ,सीओ स्नेह लता देवी,बीडीओ जफर इमाम आदि दल- बल के साथ पहुंच गए।एसडीओ ने बताया कि पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है ।मारपीट की घटना को अंजाम देने वाले किसानों की पहचान कर ली गई है।