गुलाम रहबर की रिपोर्ट:-
बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले एक बैठक का आयोजन दाउदनगर प्रखंड संसाधन केंद्र के परिसर में आयोजित की गई। अध्यक्षता डॉ. मधेश्वर सिंह ने किया।
बैठक में 18 जुलाई को विधानसभा घेराव कार्यक्रम को सफल बनाने पर चर्चा की गई। कहा गया कि यह प्रदर्शन समान वेतन समाज सेवा शर्त समेत अन्य मांगों को लेकर आयोजित किया जा रहा है। बसंत कुमार सिंह, रंजीत कुमार, रत्ना, अविनाश चंद्र , राजेंद्र सिंह आदि शिक्षकों ने कहा कि यह प्रदर्शन बिहार के सभी शिक्षक संघों के संयुक्त बैनर तले है जिसका मतलब है कि यह सरकार के सामने शिक्षकों के संख्या बल का या लिटमस टेस्ट है।शिक्षकों के लिये यह करो या मरो की लड़ाई है। समान वेतन समान सेवा शर्त, स्थानांतरण, पुराना पेंशन स्कीम शिक्षकों के अधिकार हैं और अपने अधिकारों के प्रति हम सभी को सजग होना होगा। यह किसी एक शिक्षक की नहीं बल्कि समस्त शिक्षकों की अपनी लड़ाई है। इस मौके पर रोहित कुमार, प्रवीण कुमार, विकास कुमार, उपमा कुमारी, संजय कुमार, राम पदारथ, गोपाल गुप्ता ,प्रमोद कुमार ,पंकज कुमार ,कुमार सुमन ,शशी कुमार ,उदय कुमार आदि उपस्थित थे।