हजरत सैय्यद एजाज अहमद कादरी का सालाना उर्स आस्ताना हुजुर गाजिये ए दौरा सोन रोड वार्ड नम्बर 5 में धूमधाम से मनाया गया जिसमें सुबह कुरआन खानी,मिलाद शरीफ और दिन में लंगर शाम में चादरपोशी किया गया जिसमें हजारों के संख्या में लोग पहुंचे। एजाज ए सैयदना फाउंडेशन के तरफ से जरूरत मन्द लोगो को जानिमाज और तस्वीह और शर्बत बाटा गया और रात में जलसा का कार्यक्रम हुआ चादरपोशी के बाद मुल्क में अमन,भाईचारा के लिए दुआ किया गया इस उर्स में देश के हर कोने से लोग आए हुए थे।