
पिंटू कुमार आर्य की रिपोर्ट:-
दाउदनगर की संस्था कला प्रभा संगम के सचिव गोविन्दा राज एवं अध्यक्ष अंजन सिंह के नेतृत्व में शिमला के कालीबाड़ी ऑडोटोरियम में राष्ट्रीय स्तर पर आधारित प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 21 जुलाई को कला प्रभा संगम की टीम शिमला के लिए रवाना होगी।22 और 23 जुलाई को यह प्रतियोगिता आयोजित है,जिसमें भाग लेने दाउदनगर की यह टीम जा रही है।संस्था के सचिव ने बताया कि इस टीम में फोक नृत्य मास्टर चंदन चौरसिया एवं कलाकार में – धीरज, रॉकी, मन्नू, कोमल, स्नेहल झिंनी, काजल, अजीत, विवेक, ऋषभ, छोटू, प्रिंस आदि शामिल हैं।
