दाउदनगर शहर के वार्ड सं.23 स्थित अफीम कोठी मुहल्ले में मामूली विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले ,जिसमें दोनों पक्षों से कुल पांच लोग घायल हो गए।गंभीर रूप से घायल दो लोगों को बेहतर इलाज के लिए बड़े चिकित्सालयों में पटना रेफर कर दिया गया है,इसमें दोंनो पक्षों से एक-एक घायल शामिल हैं। जबकि तीन का इलाज सदर अस्पताल औरंगाबाद में चल रहा है ।घायल होने वालों में एक पक्ष से तीन एवं एक पक्ष से दो व्यक्ति शामिल हैं।घटना के संबंध में दोनों पक्षों द्वारा अलग-अलग प्राथमिकी दाउदनगर थाना में दर्ज कराई गयी है।पक्ष जख्मी होने वालों में विकास कुमार का इलाज पटना के एक निजी अस्पताल में और अरुण कुमार मेहता का इलाज सदर अस्पताल औरंगाबाद में चल रहा है।जबकि जख्मी होने वालों में संजय चौधरी का इलाज पटना के किसी अस्पताल में और राहुल कुमार व अजय चौधरी का इलाज सदर अस्पताल औरंगाबाद में चल रहा है।