नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर दाउदनगर पुलिस इंस्पेक्टर कार्यालय परिसर में नव ज्योति शिक्षा निकेतन के सौजन्य से पौधारोपण किया गया। 8 पौधे लगाए गए। विद्यालय के शिक्षकों ने पुलिस इंस्पेक्टर के साथ मिलकर आम, अमरूद ,रातरानी, शलजम समेत अन्य पौधे लगाएं। पुलिस इंस्पेक्टर ने कहा कि नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर पौधारोपण कर अपने आप को सुरक्षित करने के साथ-साथ पर्यावरण को संतुलित बनाने की दिशा में कार्य कर रहे हैं।हर व्यक्ति को जीवन में पौधारोपण कर उसके संरक्षण का संकल्प लेना चाहिए। विद्यालय के निदेशक नीरज गुप्ता सह महेश टंडन ने कहा कि हर व्यक्ति को चाहिये कि पौधारोपण कर उसके संरक्षण का संकल्प लें।
यदि सभी व्यक्ति पौधारोपण करने का संकल्प लें तो पर्यावरण को संतुलित बनाया जा सकता है ।पौधा ही जीवन के लिए अमूल्य धन है ।अगर हम पौधा नहीं लगायेंगे और पौधा को काटते गए तो प्रदूषण काफी बढ़ जाएगा और प्रकृति का संतुलन बिगड़ने से विनाश की शुरुआत होगी।इस मौके पर इं. गुलाम रहबर के अलावे महादेव प्रसाद,शुफियांन खान, संतोष शर्मा, विकास कुमार आदि उपस्थित थे।