
ट्रक से कुचलकर एक 14 वर्षीय छात्र सुधीर कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि एक युवक घायल हो गया । की है ।मृतक तिवारी मोहल्ला का ही निवासी वकील तिवारी का पुत्र बताया जाता है ,जबकि घायल गणेश तिवारी उसका रिश्तेदार है।मिली जानकारी के अनुसार, सुधीर कुमार एवं गणेश तिवारी साइकिल पर सवार होकर भखरुआं से अपने घर तिवारी मुहल्ला की ओर जा रहे थे।उसी दौरान पीछे से जा रहे ट्रक ने धक्का मार दिया और ट्रक से कुचलकर सुधीर कुमार की मौत घटनास्थल पर ही हो गई,जबकि गणेश तिवारी घायल हो गया।घायल युवक का इलाज अनुमंडल अस्पताल दाउदनगर में किया गया।घटना की जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को मिली तो काफी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए और मुआवजे की मांग को लेकर सड़क को जाम कर दिया।करीब पांच घंटे से भी अधिक समय तक औरंगाबाद- पटना मुख्य पथ पूरी तरह जाम रहा।प्रखंड विकास पदाधिकारी जफर इमाम,सीओ स्नेह लता देवी एवं थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने भाजपा जिला प्रवक्ता अश्विनी कुमार तिवारी के सहयोग से ग्रामीणों को काफी समझाने- बुझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण आपदा प्रबंधन के तहत मुआवजे की मांग पर अड़े हुए थे।ग्रामीणों की मांग थी कि भखरुआं मोड़ से बस स्टैंड एवं ऑटो स्टैंड को भी हटाया जाए और स्थाई बस स्टैंड की व्यवस्था करायी जाए।सड़क जाम के कारण लंबी दूरी तक काफी संख्या में छोटे-बड़े वाहन जाम में फंसे रहे और यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। अंततः आपदा प्रबंधन के तहत चार लाख रुपये की मुआवजा राशि का चेक मृतक के परिजनों को देने के बाद ग्रामीण माने और सड़क जाम को समाप्त किया।मृतक छात्र के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया है।