गोह प्रखंड के अकौना निवासी रामानंद रविदास की 14 वर्षीया पुत्री रुंती के इलाज के लिए जनसहयोग से राशि इकट्ठा किया जा रहा है। यह जनसहयोग सामाजिक कार्यकर्ता वेंकटेश शर्मा द्वारा किया जा रहा है। श्री शर्मा ने बताया कि उसे कैंसर के इलाज के लिए एम्स जाना है,जहां उसकी देखभाल की जवाबदेही दाउदनगर प्रखंड के गोरडीहां निवासी कांति देवी ने संभालने की सहमति दे दी है। कांति शादी के बाद से आँख की रोशनी चले जाने के कारण चौदह वर्ष से परेशान चल रही थी ।ससुराल वालों ने घर से निकाल दिया ,लेकिन सामाजिक कार्यकर्ता वेंकटेश ने अपने स्तर से दिल्ली एम्स में इलाज करवाया।आंख की रोशनी तो नही लौटी, लेकिन एम्स के धर्मशाला में रहने का जगह मिल गया।रुन्ति इलाज हेतु एम्स जाने वाली है ,लेकिन समस्या वहां रहने की थी। जब श्री शर्मा ने कांति से सहयोग करने की बात कही, तब वह तुरंत तैयार हो गयी।वेंकटेश ने कांति के सेवा भाव को देखकर कहा कि आज समाज के प्रबुद्ध लोगों को कांती से सीख लेने कि जरूरत है. जो कांति कभी अपने जीवन के लिए संघर्ष कर रही थी वो अब कैंसर पीड़ितों के लिए सहारा बनेगी।उन्होंने बताया कि रुंती को एम्स भेजने के लिये भी सहयोग की आवश्यकता है,जिसके लिये वे जन सहयोग प्राप्त कर रहे हैं।