दाउदनगर गया रोड में जलजमाव उत्पन्न होने से सड़क कीचड़मय हो गया है।जिससे लोगो को काफी परेशानी हो रहा है।साइकिल से स्कूल जाने वाले छात्र छात्राएं को भी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।कभी-कभी तो वे असंतुलित होकर कीचड़ युक्त सड़क पर ही गिर पड़ते हैं।
इसी सड़क स्थित बाजार समिति परिसर है।यंहा प्रतिदिन गया, हसपुरा,गोह के लिए सैकड़ों वाहनें आवागमन होती रहती है। सघन आबादी वाले क्षेत्र बाजार समिति के गेट के पास जलजमाव की समस्या के कारण लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है।लोगों का कहना है कि यहां पर कई घरों का पानी रोड पर ही गिरता है, जिसके कारण हमेशा जलजमाव की समस्या व्याप्त हो जाती है ओवरलोडेड वाहनों के आवागमन के कारण सड़क भी क्षतिग्रस्त होती जा रही है।वहीं दुकानदारों द्वारा सड़क किनारे गीट्टी रख दिया जाता है। इन सब कारणों से जल निकासी नहीं हो पा रही है।जल निकासी का भी व पर्याप्त प्रबंध नहीं है और सड़क पर जलजमाव उत्पन्न हो रहा है, जिसके कारण दोपहिया वाहनों एवं पैदल आवागमन करने वालों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है।इस समस्या की ओर किसी का कोई ध्यान नहीं दिख रहा है और न समस्या समाधान की दिशा में किसी प्रकार की पहल दिख रही है।