दाउदनगर टाउन फीडर में शनिवार को करीब चार घंटा तक बिजली आपूर्ति ठप रहेगी।जानकारी देते हुए कनीय विद्युत अभियंता(प्रोजेक्ट) भास्कर कुमार ने बताया कि नहर रोड बम रोड में 33 हजार वोल्ट का नया तार लगाया जाना है,जो बारुण से दाउदनगर होते हुए हिच्छन बिगहा की ओर जाएगा।यह लाइन टाउन फीडर से होकर गुजर रहा है.तार बदले जाने के कारण शनिवार को नौ बजे से एक बजे तक टाउन फीडर में बिजली आपूर्ति बंद रहेगा।उन्होंने इस असुविधा के खेद जताते हुए उपभोक्ताओं से अपील किया है कि बिजली से संबंधित कार्य नौ बजे के पहले ही कर लें ।