पिछले तीन दिनों के दौरान दाउदनगर शहर के पटवा टोली मुहल्ले से अज्ञात चोरों द्वारा दो बाइकों की चोरी कर ली गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुधवार को करीब नौ बजे शहर के वार्ड संख्या 18 पटवा टोली निवासी रामजी प्रसाद की पैशन प्रो बाइक अज्ञात चोरों द्वारा चुरा ली गई। उन्होंने बताया कि उनकी बाइक उनके घर के दरवाजे के पास खड़ी थी। जब वे घर के बाहर निकले तो अपनी बाइक को गायब पाया।करीब दो दिन पहले भी इसी मुहल्ले से एक शिक्षक की बाइक चोरी चली गयी थी।दोनों घटनाओं की सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी गयी है।