
मौलाबाग रोड में वाहन चालकों द्वारा तेज गति से बाइक चलाते हर दिन मिल जाएंगे ।खासकर बाइक चालकों द्वारा तेज व अनियंत्रित गति से लखन मोड़ से लेकर नहर पुल तक बाइक चलाए जाते हैं तेज व अनियंत्रित गति से बाइक चलाने वाले अधिकांश किशोरवय उम्र के लड़के होते हैं।इसके कारण इस रोड में कई बार दुर्घटनाये भी हो चुकी हैं।ऐसा ही वाक्या एक बार फिर शनिवार को हुआ जहां मौलाबाग स्थित बालिका इंटर स्कूल के पास तेज रफ्तार से आ रही बाइक की चपेट में आकर एक 14 वर्षीय छात्रा घायल हो गई।
घायल छात्रा नेहा कुमारी का इलाज स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया ।घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार महावर गांव निवासी दसवीं कक्षा की छात्रा नेहा स्कूल आ रही थी। जैसे ही स्कूल के पास आकर गेट से स्कूल में प्रवेश करने के लिये मुड़ी तो भखरुआं की ओर से तेज एवं अनियंत्रित गति से आ रही बाइक ने धक्का मार दिया जिससे वह घायल हो गई। विद्यालय के शिक्षकों ने तत्काल उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दाउदनगर पहुंचाया ,जहां उसका इलाज किया गया।