
सोमवार को पचरुखिया-दाउदनगर मुख्य रोड पर सिहाड़ी गांव में एक डम्फर के चपेट में आकर एक छात्रा की मौत हो गई।जिसकी पहचान 13 वर्षीय नवम वर्ग की छात्रा नीरू कुमारी के रूप में की गई।मृतका दाउदनगर थाना के सिंदुआर गांव की नवल किशोर सिंह की पुत्री वहीं 16 वर्षीय अंजली कुमारी घायल हो गई।जिसका दाउदनगर में इलाज चल रहा है।वह भी सिंदुआर गांव की ही रहने वाली है।बताया जाता है कि मृतक छात्रा सिहाड़ी एक कोचिंग सेंटर से पढ़कर अपने घर सिंदुआर गांव साइकिल से जा रही थी पीछे से आ रही डम्फर ने धक्के मार दिया।जिससे घटनास्थल पर ही छात्रा की मौत हो गई। मौका पाकर चालक फरार हो गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने डम्फर को क्षतिग्रस्त कर दिया और मृतक के परिजनों को मुआवजे के लिए शव के साथ सड़क जाम कर दिया।लगभग पांच घण्टो तक सड़क जाम रहा। वाहनों की लंबी कतार लग गई।।सूचना पाकर बीडीओ अमरेश कुमार,हसपुरा के सीओ सुमन कुमार,दाउदनगर के सीओ स्नेहलता,थानाध्यक्ष राजगृह प्रसाद आदि घटनास्थल पर पहुंचे।दाउदनगर के सीओ ने चार लाख का चेक मृतक के परिजनों को सौंपा तब जाकर मामला शांत हुआ व जाम हटा। मृतका घर मे अपने भाई बहनों में सबसे छोटी थी। परिजनों का रोते रोते बुरा हाल है।