भखरुआं मोड़ को नगर परिषद  में शामिल करने की उठने लगी मांग

भखरुआं मोड़ को नगर परिषद क्षेत्र में शामिल करने की मांग एक बार फिर से जोर शोर से उठनी आरंभ हो गई।लोगो का कहना है ली भखरुआं मोड़ इलाके में बड़े बड़े मॉल, व्यवसायिक प्रतिष्ठान,होटलें अवस्थित है।अस्थायी बस स्टैंड है ।व्यवसायिक दृष्टिकोण यह काफी महत्वपूर्ण इलाका है, लेकिन फिर भी यह क्षेत्र ग्रामीण क्षेत्र है ,जिसके कारण मूलभूत सुविधाओं का अभाव इस इलाके को झेलना पड़ता है।यदि नगर परिषद क्षेत्र में शामिल हो जाता है तो शहरी क्षेत्र की तरह इस इलाके को भी मूलभूत सुविधायें मिलनी शुरू हो सकती हैं ।
पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष यमुना प्रसाद स्वर्णकार एवं पूर्व वार्ड पार्षद केदारनाथ सिंह ने कहा कि जब भी भखरुआं मोड़ पर जलजमाव की समस्या उत्पन्न होती है, नाला जाम होता है तो नगर परिषद को ही पहल कर अपने सफाई संसाधन भेजकर सफाई करानी पड़ती है।लेकिन यह इलाका तरारी पंचायत के अंतर्गत आता है। जब सफाई जैसा कार्य नगर परिषद को ही कराना है तो इस महत्वपूर्ण व्यवसायिक इलाके का ग्रामीण क्षेत्र में रहना रहने का औचित्य समझ में नहीं आता।पूर्व मुख्य पार्षद परमानंद प्रसाद ने कहा कि कई बार नप बोर्ड द्वारा प्रस्ताव पारित कर नगर विकास एवं आवास विभाग को भेजा गया है। वैसे भी तरारी पंचायत से जुड़ा कई इलाका नगर परिषद क्षेत्र में आता है।उन्होंने जिला प्रशासन से मांग किया है कि नप बोर्ड की बैठक में लिए गये प्रस्ताव के आलोक में जिला प्रशासन को पहल करना चाहिए।।वहीं मुख्य पार्षद सोनी देवी एवं उप मुख्य पार्षद पुष्पा देवी ने कहा कि पूर्व में बोर्ड से प्रस्ताव पारित कर नगर विकास एवं आवास विभाग को भेजा गया है ।अब पुनः स्मार पत्र भेजकर इस आशय का आग्रह किया जाएगा।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.