शहर के मौलाबाग मोड़ पर बाइक के धक्के से
संसा निवासी 60 वर्षीय मो. जुनैद गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलने पर दाउदनगर थाना की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायल वृद्ध को उठाकर निजी हॉस्पिटल अरविंद हॉस्पिटल भेजवाया ,जहां के चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार हेतु उसे पटना रेफर कर दिया है ।घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बाजार से भखरुआं की ओर जा रहे एक बाइक का चालक वृद्ध को धक्का मारते हुए भाग निकला।वृद्ध घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा। आसपास के लोगों की भीड़ काफी भीड़ लग गई।हद तो यह है कि भीड़ लगी रही ,लेकिन किसी ने भी घायल वृद्व को उठाकर अस्पताल नहीं पहुंचाया। उधर से गुजर रहे एक सज्जन ने इसकी सूचना दाउदनगर पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने पहुंचकर को घायल वृद्ध को उठाकर अस्पताल पहुंचाया ।