
बुधवार को दाउदनगर बारुण रोड की तरफ से आ रहे एक वाहन अचानक असंतुलित हो गया जो सीधे नहर में गिर पड़ा।वह तो गनीमत था कि नहर में पानी नही था,वाहन पर सिर्फ चालक की सवार था और वह बाल-बाल बच गया।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वाहन चालक वाहन लेकर आ रहा था और उसी दौरान एक बच्चे को बचाने के क्रम में उसने ब्रेक लिया और वाहन असंतुलित होकर नहर में चला गया।