सोमवार को एक तरफ तो लोग भीषण गर्मी से परेशान थे तेज लू चल रही थी।वहीं दूसरी तरफ शाम 5 बजे तक बिजली आपूर्ति ठप रही। लोग गर्मी से बेचैन दिख रहे थे ,वहीं मोबाइल चार्ज करने हेतु लोग परेशान रहें।सोमवार को 11 बजे से अचानक बिजली की आपूर्ति बंद हो गई। बिजली नही रहने की पूर्व में कोई सूचना नही दी गई थी। बिजली आपूर्ति बंद रहने के कारण टाउन फीडर से जुड़े उपभोक्ताओं को काफी परेशानी झेलनी पड़ी।।लोगों का कहना था कि यदि बिजली विभाग को कोई तकनीकी कार्य कराना था तो बिजली आपूर्ति बंद रहने की सूचना पूर्व में मिलनी चाहिए थी। पेयजल को लेकर भी लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी क्योंकि पहले से बिजली आपूर्ति ठप रहने की सूचना नहीं दी गई थी जिसके कारण उपभोक्ता परेशान हुए। इस संबंध में पूछे जाने पर सहायक विद्युत अभियंता प्रीतम कुमार ने बताया कि तरारी पावर सब स्टेशन से लेकर मौलाबाग के बीच 11 हजार वोल्ट का हाईटेंशन तार बदलने का कार्य शुरू किया गया है।दाउदनगर टाउन फीडर में मंगलवार को भी बिजली आपूर्ति दिन भर ठप रहेगी।सहायक विद्युत अभियंता ने बताया कि जब तक काम चलता रहेगा, तब तक प्रतिदिन पूर्वाहन 11 बजे से शाम पांच बजे तक टाउन फीडर की बिजली आपूर्ति बंद रहेगी ।