ओबरा प्रखंड स्थित बिशनपुरा गांव निवासी टीवी एवं फ़िल्म अभिनेता राव रणविजय सिंह बिहार के साथ साथ औरंगाबाद जिले का नाम रौशन कर रहे हैं। मंगलवार की रात 10 बजे दंगल चैनेल के हिट एपिसोडिक धारावाहिक क्राइम अलर्ट के एपिसोड मे सचीन की भूमिका मे दिखाई देंगे।गौरतलब हो कि राव रणविजय पिछले 5 वर्षो से मुम्बई में रहते हुए अब तक अलग अलग एक हजार से भी ज़्यादा टीवी एपिसोड में अभिनय कर चुके हैं। ज्ञात हो की राव रणविजय अभी एक सप्ताह पहले भी इसी चैनेल के शो मे एक एपिसोड मे आये थे जिनके अभिनय को काफी सराहा गया था