शनिवार की दोपहर में स्कार्पियो वाहन एवं बाइक की टक्कर में बाइक सवार युवक 22 वर्षीय अजय राम की मौत हो गयी।घटना दाउदनगर औरंगाबाद पथ पर करमा कला मोड़ के पास की है।प्राप्त जानकारी के अनुसार पसवां गांव के रहने वाले मृतक अजय बाइक से करमा कला गांव में अपने किसी रिश्तेदार से मिलकर वापस अपने घर लौट रहा था।घर लौटने के क्रम में करमा कला के ढलान पर जैसे ही वह मुख्य सड़क पर पहुंचा, वैसे ही विपरीत दिशा से जा रही स्कार्पियो वाहन ने टक्कर मार दिया ,जिससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार हेतु दाउदनगर भेजा गया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए औरंगाबाद ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। युवक की मौत की सूचना जैसे ही ग्रामीणों को मिली तो मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया।शव को सड़क पर ग्रामीण मुआवजे की मांग कर रहे थे।काफी देर तक सड़क जाम रहने के वजह से सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी। प्रखंड विकास पदाधिकारी जफर इमाम ,सीओ स्नेह लता देवी, थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह आदि ने पहुंचकर ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया और सड़क जाम को हटवाया।बीडीओ ने मृतक के आश्रितों को पारिवारिक लाभ के तहत 20 हजार रुपये का चेक प्रदान किया, जिसके बाद सड़क जाम समाप्त हुआ।वहीं, करमा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि धर्मेंद्र कुमार सिंह ने कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपया प्रदान किया।पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया