
किला रोड फाटक के पास देर रात बिजली के तार के संपर्क में आकर ट्रक में आग लग गई।ट्रक जलता देख चालक व सह चालक शोर मचाते हुए ट्रक से कूद कर जान बचाई।शोर सुन लोग घर से निकले ।तब तक ट्रक में लगी आग विकराल रूप ले लिया था।पास में ही स्थित दाउदनगर थाना से भी पुलिस बल पहुंच गई। तत्काल फायर बिग्रेड को सूचित किया गया।लोग अपने तरीके आग बुझाने लगे।सूचना पा फायर बिग्रेड भी पहुंच गई।काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार हरियाणा के नम्बर की ट्रक थर्माकोल से भरा था।।सूत्रों के अनुसार नासरीगंज पुल के तरफ जाना था। जैसे ही फाटक के पास पहुंचा ,वहां बिजली के तार के संपर्क में आ गया।संवाद प्रेषण तक आग पर काबू पा लिया गया है।