औरंगाबाद जिले में पारा लगातार 40 के पार रहने के और भीषण गर्मी को देखते हुए औरंगाबाद जिले के सभी स्कूलों की छुट्टियां एक बार फिर बढ़ा दी गयी है. औरंगाबाद जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को 22 जून तक बंद कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक, जिले में पड़ रही भीषण गर्मी और पारा लगातार 40 के पार रहने के कारण गर्मी की छुट्टियां एक बार फिर बढ़ा दी गयी है. जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए औरंगाबाद के सभी सरकारी और निजी शिक्षण संस्थान की शैक्षणिक गतिविधि प्रथम से कक्षा 8 तक 22 जून तक बंद रखने का निर्देश दिया गया है।कक्षा नौवीं से सुबह 6:00 बजे से 10:00 बजे तक स्कूल खुला रखने का निर्देश दिया गया है।