
गंभीर रूप से बीमार करीब 22 वर्षीय एक युवक को भर्ती कराया गया, जिसके प्राथमिक उपचार के बाद स्थानीय पीएचसी के चिकित्सकों ने बेहतर इलाज की जरूरत बताते हुए उसे सदर अस्पताल औरंगाबाद रेफर कर दिया है ।बताया जाता है कि शुक्रवार को दाउदनगर से बारुण जाने वाली बस स्टैंड के पास अचानक वह युवक गिर गया उसे उठाकर कुछ लोगों द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचा दिया गया, जहां उसका इलाज किया गया।चिकित्सकों द्वारा बताया गया कि उसे काफी तेज बुखार है।लू लगने की भी आशंका जतायी जा रही है ।उसके पॉकेट में कोई कागज या दस्तावेज नहीं होने के कारण उसकी पहचान नहीं हो पायी है।पीएचसी में प्राथमिक उपचार किया गया और बेहतर इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल औरंगाबाद रेफर कर दिया गया है।।पीएचसी के एंबुलेस द्वारा बीमार युवक को सदर अस्पताल औरंगाबाद ले जाया गया है।संवाद प्रेषण तक युवक की पहचान नहीं हो सकी है।