मौलाबाग स्थित बालिका इंटर स्कूल में इंटर के नामांकन के दौरान निर्धारित शुल्क से अधिक लिया जा रहा था जिसका छात्राओं ने जमकर विरोध किया।छात्राओं एवं उनके अभिभावकों ने आरोप लगाया कि विरोध करने पर शिक्षक नामांकन लेना बंद कर छोड़कर हट गए जिसके बाद उन लोगों ने विरोध जताना शुरू कर दिया।अभाविप नेता अविनाश कुमार तिवारी ने भी पहुंचकर मनमाना शुल्क लेने का विरोध जताया। बालिका इंटर स्कूल दाउदनगर में प्रथम चरण में 411 छात्राओं का इंटर फर्स्ट ईयर में नामांकन लेने की सूची विद्यालय में पहुंची है। छात्राएं अपना डमिशन लेटर एवं अन्य आवश्यक कागजात लेकर अपना नामांकन कराने बालिका इंटर स्कूल में पहुंच रही हैं। छात्राओं ने आरोप लगाया कि नामांकन शुल्क के रूप में 13 सौ रुपये की मांग की जा रही थी। जिसमें 50 रुपये फॉर्म का शुल्क बताया जा रहा था जबकि छात्राओं एवं उनके अभिभावकों का कहना था कि नामांकन शुल्क में ही फार्म का पैसा जुटा हुआ है । प्रभारी प्रधानाध्यापक डॉ. सतेंद्र कुमार राय विद्यालय में पहुंचे और उन्होंने शिक्षकों को बुलवाकर नामांकन कराना शुरू कराया।प्रभारी प्रधानाध्यापक ने बताया कि नामांकन शुल्क में ही फॉर्म का शुल्क जुड़ा हुआ है इसलिए अलग से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। नामांकन शुल्क 1198 रुपये हैं और इससे अधिक पैसे नहीं लिए जा सकते।अब अगर ऐसी शिकायत मिलती है तो संबंधित कर्मी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी