
मंगलवार की शाम एक तेज गति से बाइक चला रहे बाइक चालक ने तरार निवासी 65 वर्षीया सोनामती देवी को धक्का मौलाबाग रोड में धक्का मार दिया, जो गंभीर रूप से घायल हो गई।स्थानीय लोगों की सहायता से युवा सनोज यादव व पिन्टू आर्य ने घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।बताया जाता है कि वृद्धा चश्मा लेने दाउदनगर आई थी,उसी दौरान तेज व अनियंत्रित गति से भखरुआं की ओर जा रहे बाइक चालक धक्का मारते हुए भाग निकला। लोगों का कहना है कि लखन मोड़ के पास से मौलाबाग रोड में जो बाइकों की स्पीड पकड़ती है ,वह नहर पुल के पास ही जाकर कम होती है।इस पर किसी प्रकार का कोई अंकुश लगता नहीं दिख रहा है। लोगों का कहना है कि इस रोड में पुलिस द्वारा सघन गश्ती किए जाने की जरूरत है ,तभी इन बाइक चालकों पर लगाम लग सकता है, अन्यथा इनकी हरकतों पर कोई अंकुश लगता नहीं दिख रहा है। साथ ही ऐसे बाइक चालकों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की आवश्यकता महसूस की जा रही है।लोगो का कहना है उन्हें सड़क पार करने में भी डर लगता है।