
मंगलवार को सड़क दुर्घटना में बाइक सवार 43 वर्षीय अशेष कुमार की मौत हो गई।घटना हसपुरा थाना क्षेत्र के सोनहथु और धमनी के बीच रास्ते की है।मृतक खुदवां थाना क्षेत्र के परिहारा गांव के निवासी बताया जाते हैं, जो मंगलवार की दोपहर पचरुखिया से बाजार कर वापस अपने घर लौट रहे थे लोगों का कहना है कि किसी बाइक से उनके बाइक की टक्कर हो गई, जिसमें उनकी मौत हो गई।पीछे से जा रही उनकी पत्नी और बेटी ने हल्ला किया और ग्रामीणों के सहयोग से उठाकर दाउदनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।बताया जाता है कि मृतक रांची में बिजली विभाग में किसी पद पर पदस्थापित थे ,जो सोमवार की शाम ही अपने घर आए थे।जिसे भी सूचना मिली सभी दाउदनगर स्वास्थ्य केंद्र की दौड़ पड़े। परिजनों का रोते रोते बुरा हाल था। सभी की जुबान पर एक ही बात था कल ही तो छुट्टी लेकर घर आए थे,कौन जानता था कि यह घटना घट जाएगी । मृतक घर के अकेले आदमी थे उनका कोई भाई नही था । पहले ही उनके पिता स्व शिधेश्वर सिंह का साया सर से उठ गया था।छात्र नेता संतोष कुमार ने बताया कि घर के इकलौते कमाने वाले यही थे अब इनके परिजनों का क्या होगा।
परिवार पर टूट पड़ा दुख का पहाड़:

परिहारा निवासी अशेष कुमार के सड़क दुर्घटना में मौत के बाद इनके पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।उनके तीन पुत्र और दो पुत्रियां हैं ,जो अभी पढ़ाई कर रहे हैं।पत्नी सावित्री का रोते रोते बुरा हाल था ।रोते रोते बेहोश हो जा रही थी जब होश आ रहा था वह अपने पति को खोजने लग जा रही थी।उनके बच्चे बिलख रहे थे।जो भी उन्हें चुप कराने जाता वे खुद भी रोने लग जा रहा था। लोगो का कहना था कि अब इन बच्चों का भविष्य का क्या होगा।